13.10 करोड़ रुपए के लागत से निर्मित स्वास्थ्य संसाधनों का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण
- Post By Admin on Sep 06 2024
लखीसराय: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया गया, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से 13 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बने विभिन्न स्वास्थ्य संसाधनों का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया, जहां प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर समेत स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे।
लोकार्पण के तहत रामगढ़ चैक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उत्क्रमण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया गया, साथ ही एपीएचसी मतासी और पांच हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवनों का उद्घाटन किया गया। इनमें से प्रमुख केंद्र सेठना महतो टोला, बहिराबां, तरहारी चानन प्रखंड के रेउटा, बड़हिया प्रखंड के निजाय और सीएचसी हलसी तथा सूर्यगढ़ा में मेडिकल गैस पाइपलाइन का भी शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं और आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने जिला वासियों को इस नई उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू संचालन और विकास संभव होगा।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ. अशोक भारती, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार, जिला पार्षद अमित कुमार चिक्कु समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम स्कूल और जीएनएम स्कूल के प्रशिक्षु नर्स भी मौजूद थे।