स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में 8615 मरीजों का हुआ उपचार

  • Post By Admin on Sep 24 2025
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में 8615 मरीजों का हुआ उपचार

लखीसराय : “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” (17 सितम्बर – 02 अक्टूबर, 2025) के अंतर्गत बुधवार को जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर आयोजित किए गए। दिनभर चले इस कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं पुरुष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुँचे।

कार्यक्रम के दौरान कुल 8615 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 5358 महिलाएँ और 3257 पुरुष शामिल रहे।

अभियान के शुभारंभ (17 सितम्बर, 2025) से लेकर अब तक जिले में 47,689 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। इनमें 28,213 महिलाएँ और 19,476 पुरुष लाभान्वित हुए हैं।

अभियान के दौरान विशेष रूप से गैर-संचारी रोगों एवं मातृ स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। अब तक –

  • 23,358 मरीजों की उच्च रक्तचाप (Hypertension) की जाँच,

  • 20,689 मरीजों की मधुमेह (Diabetes) की जाँच,

  • 2,988 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण (Antenatal Check-up) किया गया है।

यह अभियान महिलाओं को स्वस्थ रखकर परिवार और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य केवल रोगों की पहचान और उपचार ही नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना भी है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की है ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो। विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएँ।