टीबी ग्रसित मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण
- Post By Admin on Feb 06 2024

लखीसराय : सदर अस्पताल के जिला यक्ष्मा केंद्र परिसर में टीबी रोग से ग्रसित लोगों के बीच सिविल सर्जन बीपी सिंह के द्वारा फूड बास्केट का वितरण किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लखीसराय जिले में भी टीबी बीमारी से मुक्त रहने को लेकर टीबी से ग्रसित मरीजों के बीच पौष्टिक आहार फूड बास्केट वितरण किया गया।
जिला यक्ष्मा रोग पदाधिकारी श्री निवासन ने बताया कि भारत को टीबी मुक्त बनाना है। जिसके तहत भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और जिसका लाभ भी स्थानीय ग्रामीण उठा पा रहे हैं। इसी कड़ी में सदर अस्पताल स्थित टीबी केंद्र लखीसराय शहर एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए कुल 50 महिला एवं पुरुष को विएट्रीस फार्मास्टिक कंपनी के सहयोग से फूड बास्केट का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी से ग्रसित लोगों के बीच फूड बास्केट का वितरण करते हुए टीबी बीमारी को लेकर को जागरूक किया गया। यह बीमारी अब लाइलाज नहीं है इसका इलाज अब संभव है। बस जरूरत है लोगों को जागरूक होने की। इसके लक्षण पता चलते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और अपना उपचार निःशुल्क कराएं।