आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया टीएचआर का वितरण

  • Post By Admin on Jul 03 2024
आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया टीएचआर का वितरण

पूर्वी चंपारण : कोटवा प्रखंड के सभी 188 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को जिलाधिकारी एवं आईसीडीएस के निर्देशानुसार टीएचआर (टेक होम राशन) का वितरण किया गया।

टीएचआर वितरण से पहले प्रत्येक केंद्र पर विकास समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। सेविकाओं ने विकास समिति की बैठक में टीएचआर वितरण की प्रक्रिया, सामग्री की मात्रा और क्रय मूल्य की जानकारी दी। बैठक के उपरांत, समिति की देखरेख में टीएचआर का वितरण किया गया।

इस वितरण कार्यक्रम के तहत कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और प्रसूति महिलाओं को सूखा राशन प्रदान किया गया। टीएचआर के वितरण में स्वच्छता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया।

महिला पर्यवेक्षिका स्वेता गौतम, रेणु कुमारी, राजश्री और ज्योति कुमारी ने अपने-अपने सेक्टर में टीएचआर वितरण की निगरानी की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में राशन मिल सके।

इस संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर टीएचआर का सफलतापूर्वक वितरण किया गया है। उन्होंने कहा, "हमने सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक लाभुक को आवश्यक सूखा राशन मिल सके, जिससे कुपोषण की समस्या से निपटा जा सके।"

इस कार्यक्रम ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका को सुदृढ़ किया है, जिससे समुदाय में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।