लायंस क्लब द्वारा लगाया गया जांच शिविर

  • Post By Admin on Jul 14 2024
लायंस क्लब  द्वारा लगाया गया जांच शिविर

लखीसराय: रविवार को लायंस क्लब, लखीसराय के द्वारा संडे क्लिनिक का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी क्लब के सचिव संजीव कुमार के द्वारा दी गई। संडे क्लिनिक में क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ. कुमार अमित के द्वारा  103 उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों का मुफ़्त जांच लायंस फाउंडेशन हॉल, चितरंजन रोड में किया गया। मुफ़्त परामर्श के साथ साथ मुफ़्त दवाइयों का वितरण क्लब के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से किया गया। 

आज क्लब में सक्रिय सदस्य की भूमिका में अमित सिन्हा, प्रभात रंजन कुमार दिखे। इसी क्रम में आँखो का मुफ़्त जाँच भी कराया गया। लायंस क्लब लखीसराय आँखो के मुफ़्त जांच के साथ साथ सबसे कम मूल्य पर चश्मा भी उपलब्ध करवाता रहा है। आज भी करीब 43 मरीजों का मुफ़्त जांच भी किया गया।