सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन
- Post By Admin on Aug 30 2024

समस्तीपुर : शुक्रवार को ताजपुर, समस्तीपुर में कात्यानी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कठपुतली कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में डॉ. लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय, ताजपुर के सभा भवन में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।
कार्यक्रम में नगर परिषद ताजपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार, मुख्य पार्षद अनीता कुमारी और उप मुख्य पार्षद पूनम देवी ने विभिन्न विद्यालयों में हुए कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही हॉस्पिटल चौक, थाना चौक और कन्या मिडिल स्कूल ताजपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व पर जोर दिया गया। कलाकारों ने लोगों को झोला लाने, गीले और सूखे कचड़े को अलग-अलग रखने के बारे में बताया। लोक गायिका अनीता कुमारी ने “चल हो भईया चल हो दीदी हाथ से हाथ मिलाई के दुनियां जानें तू भी जान महिमा साफ सफाई के” और “ये वक्त की आवाज है सफाई अपनाओ ये जिंदगी का राज है सफाई अपनाओ” गीत गाकर सफाई के प्रति जागरूक किया।
ताजपुर नगर परिषद के मिथुन कुमार ने बताया कि साफ-सफाई के नियमों का पालन करके हम वातावरण को शुद्ध रख सकते हैं और कई बीमारियों से बच सकते हैं। इस कार्यक्रम में सुनील सरला, अनीता कुमारी, चंदन कुमार, और जयचंद्र कुमार ने अभिनय, गीत-संगीत, कठपुतली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।