हीट स्ट्रोक पीड़ित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में बना विशेष वार्ड
- Post By Admin on May 02 2024

लखीसराय : बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सजगता बरत रहा है। हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए लखीसराय सदर अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
हीट स्ट्रोक पीड़ित मरीजों के लिए अलग से विशेष वार्ड बनाया गया है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है। जहां आठ मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है। यहां मरीज के इलाज के लिए दवा सहित अन्य उपकरण की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों के साथ एंबुलेंस चालकों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि लू को लेकर आठ बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया है ताकि लू मरीज को कोई परेशानी ना हो।
वहीं, उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले का तापमान 35 से 40 डिग्री है जो कि काफी खतरनाक है। इस भीषण गर्मी से बचने के लिए बच्चों का विशेष ख्याल रखना है। बिना काम लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंनें हीट बेव से बचाव हेतु तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करने का सलाह दिया है।