11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

  • Post By Admin on Jul 11 2024
11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

लखीसराय : विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन सीएस डॉ. बीपी सिन्हा एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि प्रत्येक दंपति को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि अपने बच्चों का सही से देखभाल हो सके। परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपाय नव दंपति के पास सुनिश्चित रूप से पहुंचे ताकि बच्चों में देरी एवं बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। लोगों में जागरूकता लाया जाए जिससे परिवार नियोजन के प्रति विभिन्न उपाय जैसे महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा व छाया के माध्यम से दंपति अपना नियोजन करवा सके।