RCH 2.0 पर कार्यशाला का आयोजन, मातृ और शिशु स्वास्थ्य में डिजिटल निगरानी को बढ़ावा
- Post By Admin on Aug 29 2025

लखीसराय : शुक्रवार को सदर अस्पताल लखीसराय में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय की अध्यक्षता में RCH 2.0 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला स्तर से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष सिंह, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार और जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रोहित कुमार उपस्थित रहे।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आशा और एएनएम द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड और मॉनिटर करना है। RCH 2.0 पोर्टल में विभिन्न प्लेटफॉर्म्स को एकीकृत किया गया है, जिनमें UWIN, पोषण, RCH 1, PMSMA और अन्य सेवाएँ शामिल हैं। इस पोर्टल के माध्यम से क्षेत्र में मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु तथा मातृत्व स्वास्थ्य और उच्च जोखिम वाली महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी महिलाओं का पंजीकरण RCH 2.0 पर एएनएम और आशा के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पोर्टल पर विशेष कार्य आगामी समय में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित इस पोर्टल को संभावित रूप से सितंबर माह से जिले में लागू किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने उपस्थित प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक और प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में आशा और एएनएम से पंजीकरण कार्य सुनिश्चित कराया जाए। ताकि जब पोर्टल पूर्ण रूप से जिले में लागू हो, तो सभी कर्मियों को कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो और सेवाओं का संचालन सुगमता से किया जा सके।