फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिला जज समेत अधिकारियों ने खाई दवा

  • Post By Admin on Aug 29 2024
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिला जज समेत अधिकारियों ने खाई दवा

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सर्वजन-दवा सेवन अभियान के तहत, गुरुवार को जिले के व्यवहार न्यायालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला जज श्री शुभनंदन झा के नेतृत्व में अन्य न्यायिक अधिकारियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई के सहयोग से किया गया।

प्रभारी जिला जज श्री शुभनंदन झा के साथ, श्री नरेंद्र कुमार यादव (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय), श्री संदीप सिंह (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम), और श्री दिव्य प्रकाश (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम) समेत अन्य अधिकारियों ने भी फाइलेरिया की दवा का सेवन किया। इस अभियान के समापन पर जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने कहा कि न्यायालय परिसर में दवा खिलाना एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम है, जिससे समुदाय के लोगों को यह संदेश मिलेगा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा सेवन आवश्यक है।

डॉ. भारती ने यह भी कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका यह है कि जब भी सर्वजन-दवा सेवन अभियान चलाया जाए, सभी को दवा जरूर खानी चाहिए, चाहे वे किसी भी वर्ग या समुदाय से हों। इस अवसर पर पीसीआई के जिला समन्वयक अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आज के अभियान में लगभग 100 से अधिक लोगों ने दवा का सेवन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सिफार की टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस समापन से भविष्य में होने वाले अभियानों के लिए एक मजबूत प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद, सिफार के प्रतिनिधि श्याम त्रिपुरारी, पीसीआई के प्रखंड समन्वयक राघवेंद्र कुमार, और प्रशिक्षु एएनएम राधिका रमण एवं नेहा कुमारी भी उपस्थित रहे।