गर्मी की मार झेल रहे मरीज, मैटरनिटी वार्ड के पंखे बंद
- Post By Admin on Apr 03 2024

मुजफ्फरपुर : अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी और पछुआ हवा ने लोगों को बेदम कर रखा है। जहां घरों में लोग पंखे के नीचे भी बेचैनी महसूस कर रहे हैं वहीं, सदर अस्पताल में अलग ही नजारा है। यहां मरीजों को सर के ऊपर पंखे तो लटके है मगर सिर्फ देखने के लिए। उस पंखे से हवा की उम्मीद मरीजों ने छोड़ दी है। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के एमसीएच भवन के मैटरनिटी वार्ड 1 में गर्मी के मौसम में पंखों के ना चलने से मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या न केवल मरीजों की सेहत को खतरे में डाल रही है बल्कि उनके साथ उपस्थित परिजनों को भी बेहाल कर दिया है।
मरीजों ने बताया कि वार्ड में पंखे टंगे तो हैं मगर चलते नहीं हैं जिसके कारण उन्हें बेहद असहज महसूस हो रहा है। वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस समस्या को लेकर वे प्रशासन को कई बार सूचना दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
इस मामले में अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्या को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएंगे और पंखे की समस्या को हल किया जाएगा।