प्लेटलेट्स की कमी पर मुंगेर से मिलेगी मदद, होगी आपूर्ति

  • Post By Admin on Jul 15 2024
प्लेटलेट्स की कमी पर मुंगेर से मिलेगी मदद, होगी आपूर्ति

लखीसराय: मॉनसून और संभावित बाढ़ के दौरान डेंगू बीमारी को देखते हुए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण इकाई (BSAC) ने लखीसराय ब्लड बैंक सहित सभी ब्लड बैंकों को पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है। इस वर्ष ब्लड बैंकों पर अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए विभाग ने उन जिलों को पास के जिलों के ब्लड बैंकों से संबद्ध किया है जहां ब्लड सेपरेटर यूनिट नहीं है।

लखीसराय जिले को मुंगेर सदर अस्पताल ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। BSAC के परियोजना निदेशक अनिल कुमार द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर सभी रक्त केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स सुनिश्चित करना है ताकि डेंगू के संभावित और पुष्टि मरीजों को सही समय पर प्लेटलेट्स मिल सकें।

डेंगू के दौरान जिन जिलों के संभावित मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है, वे मरीज विभाग द्वारा निर्धारित जिलों से प्लेटलेट्स ले सकते हैं। इस प्रकार, मुंगेर जिले के अलावा सदर अस्पताल मुंगेर स्थित ब्लड बैंक से लखीसराय जिले के डेंगू संभावित मरीज भी प्लेटलेट्स प्राप्त कर सकते हैं।

सदर अस्पताल के एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला पर्यवेक्षक डॉक्टर जितेंद्र लाल ने बताया कि विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है। पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स सुनिश्चित करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि डेंगू संभावित मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा सके। इस तरह लखीसराय और जमुई के मरीज रक्तघटक इकाई (ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट) रक्त केंद्र सदर अस्पताल मुंगेर से प्लेटलेट्स नियमित रूप से प्राप्त कर सकते हैं।