जहरीली मशरूम खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार, समय रहते उपचार से टली बड़ी अनहोनी
- Post By Admin on Sep 09 2024

बांका : जिले के अमरपुर स्थित गालिमपुर गांव में जहरीली मशरूम खाने से रविवार देर रात तीन परिवार के 14 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर गांव में हड़कंप मच गया। देर रात करीब 2 बजे सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए तुरंत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत को स्थिर किया।
बीमार हुए लोगों में अर्चना देवी, निशा कुमारी (14 वर्ष), कोमल कुमारी (12 वर्ष), अजीत कुमार (4 वर्ष), सुधा देवी, सत्यम मंडल (3 वर्ष), जूली कुमारी (18 वर्ष), डेजी देवी, कोमल कुमारी (11 वर्ष), मंजू देवी, रघुनंदन मंडल, करूणा कुमारी (18 वर्ष), सुभाष मंडल और बेबी देवी का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि पुआल के ढेर से उगे मशरूम को बच्चों ने तोड़कर घर लाया था, जिसके बाद इसे पकाकर परिवार के सभी सदस्यों ने खाया।
मशरूम खाने के कुछ समय बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीण सुभाष मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि उल्टी और दस्त की शिकायत होते ही घबराहट फैल गई और सभी को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर दिवाकर सिंह ने मौके पर सभी का प्राथमिक उपचार किया और अब सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
गनीमत रही कि समय पर अस्पताल पहुंचाने और सही उपचार मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई। ग्रामीणों में इस घटना के बाद मशरूम को लेकर जागरूकता बढ़ाने की मांग उठी है।