आईवीएफ सेन्टर खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी
- Post By Admin on Apr 25 2024

सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा में आईवीएफ सेन्टर 'मिरेकल हेल्थकेयर' खुलने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। सूर्यगढ़ा बाजार स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के समीप एन.एच. 80 के किनारे इस हेल्थ केयर सेन्टर में हर रविवार की सुबह दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवा उपलब्ध होगी। जिसमें फरटिलिटि एण्ड मेटरनिटि स्पेशलिस्ट डॉ.अनुराधा, एमबीबीएस (ऑनर्स), एमएस ओबीजी (गोल्ड मेडलिस्ट) लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली, एफएनबी (रिप्रोडक्टिव मेडिसिन) एफएम एएस, एमआर सीओजी (लन्दन) तथा इन्टरवेन्शनल स्पाइन & पेन स्पेशलिस्ट डॉ .नवीन कुमार
एमबीबीएस, एमडी फैलोशिप इन पेन मैनेजमेंट (जर्मनी) आइएपीसी (टीएम एच मुम्बई) इन दोनों सुयोग्य चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।