लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • Post By Admin on May 25 2025
 लायंस क्लब द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखीसराय : लायंस क्लब के तत्वावधान में रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच और आवश्यक परामर्श प्रदान करना था।

शिविर में लायंस क्लब के लायन डॉ. कंचन एवं चार्टर सदस्य लायन डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने प्रमुख भूमिका निभाई। दोनों चिकित्सकों ने दर्जनों मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उचित चिकित्सा सलाह दी। इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की रोशनी, मोतियाबिंद समेत अन्य जांचें की गईं।

कार्यक्रम में लायंस क्लब के चार्टर सदस्य लायन राजेन्द्र प्रसाद सिंघानिया, क्लब अध्यक्ष संजीव स्नेही, सदस्य रंजन स्नेही, प्रभाकर रंजन कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा एवं गौतम गिरियागे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मरीजों की सेवा में सक्रिय योगदान दिया।

सुबह 10 बजे शुरू हुए शिविर में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों ने चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता और डॉक्टरों की सहृदयता की प्रशंसा की।

क्लब अध्यक्ष संजीव स्नेही ने बताया कि लायंस क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है और भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्रदान जागरूकता अभियान जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 8 जून 2025 को दंत चिकित्सकों की सहायता से मुफ्त दाँत जाँच शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है।

लायन डॉ. प्रवीण सिन्हा ने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियाँ बिना समय पर जांच के गंभीर रूप ले सकती हैं, इसलिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर जनजागरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

लायंस क्लब के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह सेवा कार्य सफल रहा और क्लब ने भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर जनसेवा करने का संकल्प व्यक्त किया।