लायंस क्लब लखीसराय ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • Post By Admin on Sep 08 2024
लायंस क्लब लखीसराय ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने अपनी नियमित सेवाओं के तहत इस रविवार को भी चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र संबंधी समस्याओं के मरीजों की बड़ी संख्या में जांच की गई। शिविर में कुल 129 मरीजों का मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई, जबकि 36 लोगों ने नेत्र परीक्षण का लाभ उठाया।

क्लब के चार्टर सदस्य और चिकित्सक डॉ. कुमार अमित ने शिविर में आए जरूरतमंद मरीजों की निःशुल्क जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दीं। दवाइयों का वितरण क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से किया गया। वहीं, कोलकाता से आए नेत्र जांच विशेषज्ञ ने नेत्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की जांच की। इस शिविर में विशेष सुविधा के तहत मात्र 300 रुपये में आंखों की जांच के साथ पॉवर का शीशा और फ्रेम भी प्रदान किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को सीधा लाभ मिला।

शिविर की सफलता में क्लब के वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विजय बंका, रंजन कुमार स्नेही, प्रभात रंजन और राहुल सिंघानिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लायंस क्लब द्वारा नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के शिविरों से लखीसराय के नागरिकों को विशेष चिकित्सा लाभ मिल रहा है।