सदर अस्पताल में 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ

  • Post By Admin on Feb 09 2024
सदर अस्पताल में 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आरंभ

लखीसराय : सदर अस्पताल परिसर के सभागार में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। प्रशिक्षण को लेकर सिविल सर्जन बीपी सिंह एवं उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

उक्त प्रशिक्षण शिविर में लखीसराय सदर अस्पताल एवं जिले के सातों प्रखंड के पीएचसी में कार्यरत महिला एएनएम स्वास्थ्य कर्मी और जीएनएम शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर को लेकर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी ले जाने के उद्देश्य से सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया जाना है। 21 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर वार्ड में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आ पाए।