लायंस क्लब ने किया संडे क्लिीनिक का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 14 2024
लायंस क्लब ने किया संडे क्लिीनिक का आयोजन

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय द्वारा प्रत्येक रविवार को संडे क्लिनिक का संचालन पिछले 15 वर्षों से लगातार संचालन किया जाता रहा है। इसी क्रम में चितरंजन रोड अवस्थित लायंस भवन में संडे क्लिनिक का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 79 मरीजों का मधुमेह और उच्च रक्तचाप का इलाज क्लब के सक्रिय सदस्य डॉ. कंचन कुमार के द्वारा किया गया। साथ ही क्लब के मेंबर प्रेमचंद कुमार के द्वारा निःशुल्क दवाइयों का वितरण समुचित रूप से किया गया। इस दौरान कोलकाता से आए हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा करीब 38 मरीजों के आंखों की मुफ्त जांच भी की गई।

यहां प्रत्येक रविवार केवल 300 रुपए में जरूरतमंदों को आंख जांच के साथ-साथ चश्मा भी दिया जाता है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में क्लब के प्रेसिडेंट संजीव स्नेही के साथ क्लब के सेक्रेटरी मनोरंजन कुमार की अहम भूमिका रही। साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि लायंस क्लब लखीसराय में अग्रणी रूप से सेवा भाव का कार्य करते आ रही है। अगले रविवार फाइनल 21 अप्रैल को संडे क्लिनिक का संचालन नहीं होगा। नियमित रूप से इसका संचालन 28 अप्रैल से जारी रहेगा।