जिप अध्यक्षा व डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दुर्दशा पर जताई कड़ी नाराजगी

  • Post By Admin on Sep 03 2024
जिप अध्यक्षा व डीडीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दुर्दशा पर जताई कड़ी नाराजगी

लखीसराय : मंगलवार को जिप अध्यक्षा अंशु कुमारी और उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया, लेकिन अंदरूनी और बाहरी साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब पाए गए दो चिकित्सकों और दो जीएनएम पर सख्त कार्रवाई की जरूरत बताई गई।

निरीक्षण के दौरान ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, फर्स्ट एड वार्ड, और इमरजेंसी चिकित्सक कक्ष का अवलोकन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा और अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती को खामियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए। 

टीकाकरण केंद्र और डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण करने के बाद जब स्त्री रोग, शिशु रोग, और काउंसलर कक्ष पहुंचे, तो वहां कोई भी चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था। पूरा कक्ष गार्ड के भरोसे छोड़ दिया गया था, और डाटा कर्मी आशुतोष कुमार भी अनुपस्थित थे। स्टोर रूम में सामग्री बिखरी पड़ी थी, और डिस्प्ले बोर्ड से भी कोई सामंजस्य नहीं दिखा। महिला भर्ती कक्ष में बेड पर चादर तक नहीं थी, और गंदगी चारों ओर फैली हुई थी। कैदी वार्ड के निरीक्षण के दौरान पुलिस की स्थिति देखकर अधिकारी चौंक गए—वर्दी तो दूर, पुलिसकर्मियों के पास ढंग के कपड़े भी नहीं थे।

ब्लड बैंक केंद्र के निरीक्षण के दौरान सफाई एजेंसी के दोनों सुपरवाइजरों पर कड़ी फटकार लगाई गई। ब्लड बैंक में केवल चार यूनिट ब्लड उपलब्ध होने को खतरनाक स्थिति करार देते हुए डीडीसी ने कम से कम 10 यूनिट ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाने और 15 अगस्त, 26 जनवरी, और 2 अक्टूबर जैसे राष्ट्रीय अवसरों को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया। 

इस मौके पर सिविल सर्जन को जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर इस दिशा में प्रयास करने की सलाह दी गई। साथ ही, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, डीपीएम अरविंद कुमार राय, और एलटी अभिषेक कुमार को ब्लड बैंक की संचालन व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।