चमकी बुखार को लेकर इनरव्हील क्लबों ने चलाया जागरूकता अभियान, बांटे सत्तू व बिस्किट

  • Post By Admin on Apr 23 2025
चमकी बुखार को लेकर इनरव्हील क्लबों ने चलाया जागरूकता अभियान, बांटे सत्तू व बिस्किट

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर, जागृति, पुष्पांजलि तथा मैत्रेयी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अहियापुर स्थित हरपुर गांव में एक विशेष कार्यशाला "चमकी को धमकी" के नाम से आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में होने वाले एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करना था।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एच. एन. भारद्वाज और डॉ. सुरभि ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों को चमकी बुखार के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोनों चिकित्सकों ने बताया कि समय पर पहचान और सही देखभाल से इस बीमारी से बचाव संभव है।

कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीणों के बीच 200 पैकेट सत्तू और 200 पैकेट बिस्किट वितरित किए गए ताकि उन्हें पोषण के महत्व की जानकारी भी दी जा सके। इस जागरूकता कार्यक्रम से सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए।

मौके पर इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, पुष्पांजलि क्लब से पीपी मेनका गुप्ता, जागृति की अध्यक्ष स्मृति बाला, मैत्रेयी से निशा एवं सुमिता तथा कार्यक्रम की संपादक डॉ. बेनू वर्तिका भी उपस्थित रहीं।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम गांवों में लगातार होते रहने चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से समय रहते बचाव किया जा सके।