एचआईवी संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों का इनडेक्स टेस्टिंग अवश्य कराये : सीएस

  • Post By Admin on Apr 27 2024
एचआईवी संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों का इनडेक्स टेस्टिंग अवश्य कराये : सीएस

लखीसराय : सिविल सर्जन, संचारी रोग पदाधिकारी-सह-जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल, लखीसराय के संयुक्त अध्यक्षता में सदर अस्पताल, लखीसराय के द्वितीय तल पर कमरा न० 225 में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई द्वारा जिला में चलाये जा रहे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के उदेश्य से जिला के सभी स्टेक होल्डर के साथ अबतक के किये गए कार्यों का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा डीआईएस-डेप्चू लखीसराय को 4 एयरटेल माय वाय-फाय एवं 4 एयरटेंल सिम (5 जी प्लस) का प्राप्त हुआ, जो आईसीटीसी सदर अस्पताल, आईसीटीसी प्रा० स्वा० केंद्र, बड़हिया, आईसीटीसी, प्रा० स्वा० केंद्र, हलसी एवं सुरक्षा क्लिनिक के परामर्शी को हस्तगत करवाया गया ताकि आगे से मासिक प्रतिवेदन भरने और भेजने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आईईसी पोस्टर प्राप्त हुआ है, जो जिला के सभी एचडब्ल्यूसी में भेजने का निर्देश दिया गया। सभी आईसीटीसी केंद्र के परामर्शी/प्र० प्रा० को निर्देश दिया गया कि एचआईवी संक्रमित परिवार के सभी सदस्यों का इनडेक्स टेस्टिंग अवश्य किया जाये। सभी आईसीटीसी केंद्र के परामर्शी को एचआईवी संक्रमित बच्चों का लाइन लिस्ट बनाने का आदेश दिया गया है एवं सभी एचआईवी संक्रमित को सम्बंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए उत्प्रेरित करें। परामर्शी, एस०टी०डी० क्लिनिक को निर्देश दिया गया कि यौन रोग क्लिनिक में आये सभी संभावित संक्रमितों के साथ आये एटेंडीज का भी एचआईवी आरपीआर जाँच सुनिश्चित की जाये। सभी आईसीटीसी केंद्र के परामर्शी/प्र० प्रा० को निर्देश दिया गया है कि हर चार माह में ईक्यूएएस सैंपल, पीएमसीएच पटना अवश्य भेजेंगे।

बैठक में निम्न कर्मी उपस्थित हुए जिनमें अखिलेश कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, आशीष आनंद, राममनोहर सिंह, महताब अख्तर, अरविन्द कुमार रॉय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ जितेन्द्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक, मनोरंजन कुमार, जिला लेखा, दिनेश कुमार, एम० एंड ई०, शामिल है।