स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, कर्मियों का हेल्थ चेकअप

  • Post By Admin on Sep 22 2025
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, कर्मियों का हेल्थ चेकअप

लखीसराय : जिले में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड स्तरीय कर्मचारी, स्वच्छता कर्मी और स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल हुए और उनका समग्र स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और स्वच्छता कार्य में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, वजन, आंख और सामान्य शारीरिक परीक्षण किए गए।

जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सभी कर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और जीवनशैली सुधार के बारे में जानकारी भी प्रदान की। अधिकारीयों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आगे भी नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य मजबूत और सुरक्षित बना रहे।