रक्तदान एवं एचआईवी के प्रचार के लिए चलंत वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

  • Post By Admin on Sep 20 2024
रक्तदान एवं एचआईवी के प्रचार के लिए चलंत वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

लखीसराय : गुरुवार को आम नागरिकों के बीच स्वैच्छिक रक्तदान, HIV एवं एड्स विषय के प्रचार प्रसार हेतु लखीसराय जिला में चलंत वाहन को सिविल सर्जन, लखीसराय अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय उपाधीक्षक, लखीसराय जिला कार्यक्रम प्रबंधक, DAPCU लखीसराय, जिला पर्यवेक्षक, DAPCU एवं अन्य DAPCU कर्मी द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए रामगढ़ एवं हलसी प्रखंड के लिए रवाना किया गया । यह प्रचार प्रसार चलंत वाहन 9 दिनों तक लखीसराय जिला के सभी प्रखण्ड जाएगी तथा रक्तदान एवं HIV / एड्स विषय मे जानकारी देते हुए विभिन्न प्रखंड के गांवों में घूमेगी। वही शुक्रवार, 20 सिंतबर को उक्त चलंत वाहन सूर्यगढ़ा प्रखण्ड क्रमशः बड़हिया, चानन एवं पिपरिया के लिए रवाना होगी ।