लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर

  • Post By Admin on May 12 2024
लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लगाया गया निःशुल्क जांच शिविर

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा प्रत्येक रविवार को क्लिनिक का संचालन किया जाता है। इस आशय की जानकारी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही के द्वारा दी गई। आज भी संडे क्लिनिक का संचालन चितरंजन रोड अवस्थित लायंस भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 87 उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों का निःशुल्क जांच क्लब के डॉ. कुमार अमित और क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। 

जांचोपरांत निःशुल्क दवाइयों का वितरण क्लब के मेम्बर प्रेमचंद के द्वारा किया गया। साथ ही कोलकाता से आए हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा क़रीब 32 मरीजों का निःशुल्क जांच कर केवल 300 रुपए में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया।

आज के इस कार्यक्रम में क्लब के वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, गौतम गिरियगे, प्रभात रंजन कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।