एचआईवी एवं एड्स से सम्बंधित निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित

  • Post By Admin on Jan 05 2024
एचआईवी एवं एड्स से सम्बंधित निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित

लखीसराय: शुक्रवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने सिविल सर्जन, लखीसराय के निर्देशानुसार एवं स्टेशन मास्टर, किउल के सहयोग से जन जागरूकता हेतु एचआईवी (HIV) एवं एड्स से सम्बंधित निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर लगाया गया।

इस जांच शिविर में कुल 112 यात्री शामिल हुए जिसमें, 05 महिला एवं 107 पुरुष यात्री का एचआईवी जांच किया गया। जिसमें सभी यात्री नॉन रिएक्टिव  पाए गए। उक्त शिविर में सदर हॉस्पिटल लखीसराय के परामर्शी श्री गुड्डू कुमार के द्वारा सभी को परामर्श किया गया एवं श्रीमती रूबी कुमारी, प्र० प्रा० के द्वारा शिविर में आए हुए सभी यात्री की एचआईवी जांच की गई। शिविर में आए सभी यात्रीगण को 1097 पर कॉल कर एचआईवी एवं एड्स की जानकारी प्राप्त करने एवं एचआईवी/एड्स से सम्बंधित IEC मटेरियल का भी वितरण किया गया। शिविर में यात्रियों को जागरूक करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा माइक से प्रत्येक 15 -15 मिनट पर सूचना भी प्रेषित की गई। 

इस शिविर का पर्यवेक्षण एवं समन्वय डॉ. जितेन्द्र कुमार लाल, जिला पर्यवेक्षक एवं श्री अरविन्द कुमार रॉय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएपपीसीयू (DAPCU), लखीसराय के द्वारा की गई।