राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jul 31 2025

लखीसराय : राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय में आयोजित पांच दिवसीय परिचय कार्यशाला के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ संस्थान के प्राचार्य आर.के. रंजन, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आशीष, डॉ. पंकज बैठा एवं विभागाध्यक्ष सूरज कुमार की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सदर अस्पताल लखीसराय के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. आशीष ने महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाते हुए नियमित जांच और सतर्कता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को तंबाकू, सिगरेट व गुटखा सेवन से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह लत गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।
इस अवसर पर योगाचार्य ज्वाला ने प्राणायाम एवं योग के जरिए कैंसर जैसी बीमारियों में लाभ की जानकारी देते हुए छात्रों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए। एएनएम सोनम कुमारी और सुमन कुमारी, एमटीएस राजीव कुमार ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों का बीपी, शुगर व अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही कई छात्राओं ने निजी स्वास्थ्य समस्याएं चिकित्सकों से साझा कीं, जिनके समाधान हेतु दवा वितरण भी किया गया। प्राचार्य आर.के. रंजन सहित मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार, नूर सब्बाह, रितु सिन्हा व अन्य शिक्षकों तथा प्रयोगशाला सहायकों ने भी जांच कराई।
छात्रों में धोनी कुमार, रौनक कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, अनुराग राज, मनीष कुमार, अभिजीत आनंद, सुमित कुमार, अंकित कुमार, साहिल सिंह सहित अनेक छात्राएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। दवा वितरण सुविधा मिलने से छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया।
अंत में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस प्रकार की जागरूकता कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताते हुए भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की।