वुमन एम्पावरमेंट एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 250 लोगों ने लिया लाभ
- Post By Admin on Apr 20 2025

मुजफ्फरपुर : समाजसेवा की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सोशल वर्कर फॉर वुमन एम्पावरमेंट एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिले के सरैया थाना क्षेत्र के देवरिया के बुधीमानपुर गांव में यह शिविर आयोजित किया गया। एक दिवसीय भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों की मुफ्त में आंखों की जांच की गई, साथ ही संस्था की ओर से निःशुल्क दवाईयों और आगे के इलाज की भी व्यवस्था की गई।
यह पूर्णतः नि:शुल्क शिविर सोशल वर्कर फॉर वुमन एम्पावरमेंट संस्था द्वारा संचालित किया गया, जो वर्षों से समाज के पिछड़े और जरूरतमंद तबकों के लिए ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करती रही है। आज का शिविर भी उसी कड़ी का एक और प्रेरणादायी अध्याय बन गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था की मुख्य संचालिका श्रीमती बबली कुमारी के संरक्षण में हुआ। शिविर में मुजफ्फरपुर के जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर इसे और भी सफल और प्रभावशाली बना दिया। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. सैफ अली, डॉ. ईरम, डॉ. एस. अनवर, डॉ. कणुप्रिया, डॉ. अभय और डॉ. ए. के. धीरज शामिल रहे, जिन्होंने आए हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान मृत्युंजय कुमार, ज्योत्स्ना राज, सुधा सिंह, रूपा सिन्हा, डॉ. बेनू वर्तिका और ज्योति द्विवेदी समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए एक उपयोगी पहल बताया। संस्था ने भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है।