विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वृद्धाश्रम में लगा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप

  • Post By Admin on Apr 09 2025
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर वृद्धाश्रम में लगा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप

मुजफ्फरपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिठनपुरा स्थित वृद्धाश्रम में इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर, सृजन, मैत्रेयी तथा जागृति क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी ने वृद्धजनों की दंत जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।

कैंप के दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों के दांतों की जांच की गई। जांच उपरांत उन्हें टूथपेस्ट, ब्रश, तेल, पाउडर के साथ-साथ फल, जूस एवं बिस्किट भी वितरित किए गए।

इस मौके पर आईडब्ल्यूसी मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, आईपीपी रीना सिंह, पीपी सुधा सिंह, पीपी पुष्पा गुप्ता, पीपी सोनल वर्मा, एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका, जागृति क्लब से अध्यक्ष समृति बाला, मैत्रेयी क्लब से निशा कुमारी व सुमिता वर्मा तथा सृजन क्लब से रेखा वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सभी क्लब सदस्यों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे।