निःशुल्क शिशु हृदय रोग जाँच शिविर आयोजित, 50 बच्चों का होगा ऑपरेशन

  • Post By Admin on Mar 29 2025
निःशुल्क शिशु हृदय रोग जाँच शिविर आयोजित, 50 बच्चों का होगा ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर, सभी इनरव्हील क्लबों तथा मेदांता हार्ट इंस्टीट्यूट पटना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एस.के.एम.सी.एच. के शिशु रोग विभाग में निःशुल्क शिशु हृदय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चला, जिसमें मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी से आए हृदय रोग से ग्रस्त लगभग 250 बच्चों की जाँच की गई।  

विशेषज्ञों की टीम ने सभी बच्चों की गहन जाँच की, जिसमें 50 बच्चों में गंभीर हृदय संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिन्हें जल्द ऑपरेशन की आवश्यकता है। इन सभी बच्चों का ऑपरेशन मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. आशीष सप्रे द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।  

शिविर के सफल आयोजन में रोटरी क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्षा डॉ. रागिनी रानी एवं मेदांता के विशेषज्ञ डॉक्टरों की अहम भूमिका रही। इस मौके पर रोटरी क्लब की सदस्य रूपा सिन्हा, सुधा सिंह, रीना सिंह, स्मृति बाला, अलका शरण, पुष्पा गुप्ता, मेनका गुप्ता, सुमिता वर्मा एवं नुपुर दीपक के साथ एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका भी उपस्थित थीं।  

इस सराहनीय पहल से सैकड़ों बच्चों को हृदय रोग की समय पर पहचान एवं उपचार का अवसर मिला, जिससे उनके स्वस्थ भविष्य की उम्मीद जगी है।