सारथी रथ से परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान का आगाज, प्रचार प्रसार शुरू

  • Post By Admin on Sep 09 2024
सारथी रथ से परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान का आगाज, प्रचार प्रसार शुरू

लखीसराय : परिवार नियोजन पखवाड़ा अभियान की सफलता के लिए सोमवार को जिले में प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद प्रसाद सिन्हा ने सिविल सर्जन कार्यालय से सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में भ्रमण करेगा और लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करेगा। 

मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आशुतोष कुमार ने बताया कि "मिशन परिवार विकास" के तहत 2 सितंबर से 31 सितंबर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें 2 से 14 सितंबर तक दंपति संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आशा और जीविका दीदियां घर-घर जाकर लाभार्थियों को चिन्हित कर जागरूक करेंगी। 9 से 13 सितंबर तक जनजागरूकता के लिए सारथी रथ जिलेभर में भ्रमण करेगा। रथ पर आशा फैसिलिटेटर मौजूद रहेंगी, जो जरूरतमंदों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराएंगी।

अभियान के अंतर्गत 17 से 30 सितंबर तक सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में "परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला" का आयोजन किया जाएगा, जहां दंपति बिना किसी शुल्क के परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठा सकते हैं। 

जुलाई में आयोजित प्रथम परिवार नियोजन पखवाड़ा में लखीसराय जिला अंतरा लगाने के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर रहा था। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार, आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह कम से कम 5 महिलाओं को अंतरा लगवाने का लक्ष्य दिया गया है।

इस मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार भारती, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, डीसीएम आशुतोष कुमार, और कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।