लायंस क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी भीड़
- Post By Admin on Aug 04 2024

लखीसराय: लायंस क्लब लखीसराय द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ देखी गई। क्लब के चार्टर सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया के नेतृत्व में और क्लब के प्रेसिडेंट संजीव कुमार स्नेही की उपस्थिति में संडे क्लिनिक का आयोजन किया गया। इस क्लिनिक में क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. कुमार अमित ने लगभग 142 उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों की मुफ्त जांच की।
शिविर के दौरान मरीजों को मुफ्त परामर्श और दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिसमें क्लब के सक्रिय सदस्य प्रभात रंजन का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बिभाष कुमार और रंजन स्नेही ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, 41 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच की गई। लायंस क्लब लखीसराय, आंखों की मुफ्त जांच के साथ-साथ न्यूनतम मूल्य पर चश्मा भी उपलब्ध करवाने में निरंतर प्रयासरत रहा है।