उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत बच्चों की आंख जांच और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jul 31 2025
उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत बच्चों की आंख जांच और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : रोटरी क्लब और रेडक्रास सोसायटी लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में शहर के लाल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की आंखों की जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘उज्जवल दृष्टि अभियान’ के तहत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में दृष्टि दोष की समय रहते पहचान कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा की गई प्राथमिक जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि करीब 20 प्रतिशत बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, जो चिंता का विषय है। चिकित्सकों ने बच्चों को आंखों की नियमित जांच, स्क्रीन टाइम की सीमा और संतुलित खानपान जैसे उपायों की सलाह दी।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट एवं रेडक्रास सोसायटी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रामानुज प्रसाद सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए समग्र स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी जानकारियां साझा कीं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार ने आंखों की देखभाल और दृष्टि दोष से बचाव के तरीकों पर चर्चा की, जबकि डॉ. अरुण कुमार ने ओरल हाइजीन और स्वस्थ जीवनशैली को लेकर बच्चों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सत्राध्यक्ष ई. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव रामयतन कुमार, रोटेरियन जितेन्द्र कुमार, पूर्व अध्यक्षा रोटेरियन पुष्पा सिंह, रोटरेक्ट संजीव कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया।

कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही। उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता जताई, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की समय पर जांच व देखभाल संभव हो सके।