फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए जागरूकता मार्च आयोजित, ट्रेनी नर्सों ने निकाली रैली
- Post By Admin on Aug 07 2024

लखीसराय: रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के जीएनएम नर्सिंग स्कूल, नोनगढ़ की ट्रेनी नर्सों ने बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व ट्रेनिंग स्कूल की प्रभारी प्राचार्य पूजा कुमारी ने किया। जागरूकता रैली में "पानी पीओ छान के, मच्छरदानी लगाओ तान के, जन-जन का है एक ही नारा, फाइलेरिया मुक्त हो राज्य हमारा" जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
रैली के दौरान ट्रेनी नर्सों ने हाथों में होर्डिंग, बैनर, और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। रैली के समापन के बाद ट्रेनिंग स्कूल में छात्राओं के बीच फाइलेरिया पर रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य पूजा कुमारी ने बताया कि जिले में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को उम्र और ऊचाई के अनुसार दवाई खिलाई जाएगी। गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं दी जाएगी।
उन्होंने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी, जैसे कि घर के आसपास गंदगी जमा न होने देना और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना। एल्बेंडाजोल, डीईसी, और आइवरमैक्टिन की गोली का सेवन करना और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही, अन्य लोगों को भी दवा के सेवन के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।
फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है जो मच्छर के काटने से होता है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। इसके लक्षणों में हाथ और पैर में सूजन, हाथी पांव, और अण्डकोष में सूजन शामिल हैं। संक्रमण के बाद बीमारी के लक्षण प्रकट होने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकते हैं।
इस आयोजन में नर्सिंग ट्यूटर जूही कुमारी, नीलू प्रसाद, प्रिया प्रियदर्शनी, प्रिया कुमारी, मॉनिटर छोटी कुमारी, साक्षी आनंद, अनु प्रिया, मनीषा कुमारी, क्लर्क रूपेश कुमार, और डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार राय सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे।