जिले में पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू, प्रभारी डीएम ने दिखाई हरी झंडी
- Post By Admin on Sep 09 2024
.jpg)
लखीसराय : अब जिले में बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। पशुपालकों को अब अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। बिहार में पशुपालन विभाग ने मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन सेवा शुरू की है, जिसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 जारी किया गया है।
सोमवार को जिला समाहरणालय में प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल पशु एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर जिला पशुपालन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रभारी डीएम ने कहा, "मनुष्यों को अस्पताल ले जाना आसान होता है, लेकिन बीमार पशुओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल काम है। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार और बिहार सरकार ने मिलकर पशु एंबुलेंस सेवा शुरू की है।"
यह एंबुलेंस सेवा पशुपालकों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। अब कोई भी पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अपने बीमार पशु का इलाज करवा सकता है। मोबाइल पशु एंबुलेंस उनके घर पर जाकर ही इलाज करेगी, जिससे पशुपालकों को अस्पताल जाने की परेशानी नहीं होगी।
जिले के हर प्रखंड में एक-एक मोबाइल पशु एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है, जो 24/7 सेवा में तैनात रहेगी।