एचआईवी/एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक करने हेतु चलेगा दो माह का अभियान
- Post By Admin on Aug 10 2024
लखीसराय: सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर स्थित सभागार में शनिवार को एचआईवी/एड्स से संबंधित जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलने वाले सघन अभियान की सफलता के लिए विचार-विमर्श करना था, जिसका उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता लाना है।
बैठक में सुदूरवर्ती गाँवों तक इस अभियान को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केंद्र, जीविका, आईसीडीएस, और अन्य विभागों के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।
अभियान के सहयोगी विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि पदाधिकारियों को जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के लिए जिला में उपलब्ध सभी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) अरविंद कुमार राय ने जिले में संक्रमितों की अद्यतन स्थिति और सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित जानकारी साझा की।
जिला पर्यवेक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में एचआईवी जांच और परामर्श का कार्य आईसीटीसी केंद्रों पर किया जा रहा है। एआरटी दवाओं का वितरण सदर अस्पताल, लखीसराय में स्थित एआरटी केंद्र पर किया जा रहा है।
इस बैठक में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक ने आयुष्मान कार्ड बनाने की योग्यता के बारे में जानकारी दी।
बैठक में डब्लूएचओ, लखीसराय के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक आयुष्मान भारत, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्वास्थ्य समिति, राजकीय अभियंत्रण कॉलेज के प्रतिनिधि, पिरामल, पीसीआई, और एचएलएफपीपीटी के जिला प्रतिनिधियों के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) अरविंद कुमार राय, जिला पर्यवेक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार लाल, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार, अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक दिनेश कुमार, और आईसीटीसी परामर्शी अखिलेश कुमार एवं राम मनोहर सिंह उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।