लायन्स क्लब के स्वास्थ्य जांच शिविर में 152 मरीजों ने कराया ईलाज
- Post By Admin on Jun 30 2024

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय द्वारा संडे क्लिनिक का आयोजन किया गया। लायंस फाउंडेशन हॉल, चितरंजन रोड में मौके पर मौजूद क्लब के जिलाध्यक्ष संजीव स्नेही ने बताया कि क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा के द्वारा 113 उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों का मुफ्त जांच किया गया। मरीजों को मुफ्त परामर्श के साथ ही मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया जिसमें क्लब के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद कुमार ने सहयोग किया।
इस दौरान क्लब में चार्टर सदस्य राजेंद्र सिंघानिया के साथ सक्रिय सदस्य गौतम गिरीयगे, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, रंजन कुमार स्नेही भी उपस्थित दिखे। शिविर में 39 मरीजों के आंख का मुफ्त जांच किया गया। लायंस क्लब लखीसराय आंखों के मुफ्त जांच के साथ-साथ सबसे कम मूल्य पर चश्मा भी उपलब्ध करवाता है। आने वाले समय में लायंस क्लब लखीसराय को एक बड़े आंख अस्पताल देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। बहुत जल्द ही ये सपना हकीकत में बदलने जा रहा है जिससे और भी सुगमतापूर्वक मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।