तिमूल कॉम्फेड से जुड़ेंगी जीविका की तीन हजार महिलाएं, दुग्ध उत्पादक समूह से बढ़ेगी आमदनी

  • Post By Admin on Nov 20 2024
तिमूल कॉम्फेड से जुड़ेंगी जीविका की तीन हजार महिलाएं, दुग्ध उत्पादक समूह से बढ़ेगी आमदनी

मुजफ्फरपुर : ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जीविका परियोजना ने महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तिमूल कॉम्फेड से जुड़कर तीन हजार जीविका दीदियां दुग्ध उत्पादक समूह का हिस्सा बनेंगी। जिससे उन्हें न केवल एक सुनिश्चित बाजार मिलेगा, बल्कि अपने उत्पाद की बेहतर कीमत भी प्राप्त होगी।

इस संबंध में सुधा डेयरी कैम्पस मुजफ्फरपुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जीविका के सभी सोलह प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लाइव स्टॉक नोडल, कॉम्फेड के अधिकारी और डीपीएम जीविका ने भाग लिया। बैठक में तिमूल कॉम्फेड से जुड़ने की प्रक्रिया और उससे होने वाले लाभ पर चर्चा की गई।

जीविका डीपीएम अनीशा ने बताया, “दुग्ध उत्पादक समूह से जुड़ने के बाद जीविका दीदियों को एक सुनिश्चित बाजार मिलेगा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा। इसके अलावा वे अपने उत्पाद को बेहतर मूल्य पर बेच सकेंगी।”

कॉम्फेड के अधिकारी नवीन प्रकाश ने बैठक में विस्तार से बताया कि दूध संग्रहण केंद्र पर दूध का फैट और सॉलिड नॉट फैट (एसएनए) के अनुपात के आधार पर भुगतान किया जाएगा। जो पशुपालकों को अधिक लाभ प्रदान करेगा। इस प्रक्रिया से तीन हजार जीविका दीदियां जुड़ेंगी और जरूरत के अनुसार नए दूध संग्रहण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।

लाइव स्टॉक मैनेजर गुंजन कुमार, बीपीएम प्रणव कुमार और अन्य अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में यह तय किया गया कि दूध उत्पादन समूह को मिलने वाले सभी लाभों से पशुपालकों को सीधे फायदा होगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगे।

कर्मियों और विशेषज्ञों ने साझा किया विचार:
बैठक में जीविका विशेषज्ञ सौरभ कुमार, कृतिका परासर, मदन कुमार, रेखा कुमारी सहित कई अन्य कर्मियों ने भी इस प्रक्रिया को साकार करने के लिए अपने विचार साझा किए।

इस पहल से न केवल जीविका दीदियों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि पशुपालन के क्षेत्र में महिलाओं का सशक्तिकरण भी होगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने परिवार के लिए स्थिर और बढ़ी हुई आमदनी सुनिश्चित कर सकेंगी।