बिहार में 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

  • Post By Admin on Mar 24 2025
बिहार में 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

पटना : बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। बिहार पुलिस होमगार्ड में 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। राज्य के 33 जिलों में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हो रही है।

इस भर्ती के तहत पटना में 1479, गया में 909, दरभंगा में 741, समस्तीपुर में 731, नालंदा में 812, भागलपुर में 666 पदों के साथ-साथ रोहतास, भोजपुर, सिवान, कटिहार, मधुबनी समेत कई अन्य जिलों में भी सैकड़ों पदों पर बहाली होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए। वहीं, अभ्यर्थियों की उम्र 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।