मॉरीशस में सूट मेकर और शर्ट मेकर के लिए जॉब का अवसर, आवेदन 29 तक
- Post By Admin on Aug 27 2024
लखीसराय : जिला नियोजन कार्यालय के माध्यम से मॉरीशस में सूट मेकर और शर्ट मेकर के पद के लिए नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के उप निदेशक सह-प्रशासनिक पदाधिकारी बिहार राज्य समुद्र पार ब्यूरो द्वारा मॉरीशस में फिटवेल हौटे कोचर लिमिटेड कंपनी में काम करने के लिए जॉब ऑफर का निर्देश प्राप्त हुआ है।
सूट मेकर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन मौरिसियन रूपये 25,000 के साथ फूड एलाउंस मौरिसियन रूपये 2,000 और रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं, शर्ट मेकर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन मौरिसियन रूपये 20,000, फूड एलाउंस मौरिसियन रूपये 2,000 और रहने की सुविधा मिलेगी। इस जॉब में सप्ताह में 6 दिन ड्यूटी होगी।
उम्मीदवार अपने आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में जमा कर सकते हैं और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।