नौकरी ढूंढ रहे हैं तो सुदामा न्यूज़ अख़बार में नियुक्ति का सुनहरा अवसर है

  • Post By Admin on Dec 04 2024
नौकरी ढूंढ रहे हैं तो सुदामा न्यूज़ अख़बार में नियुक्ति का सुनहरा अवसर है

सुदामा न्यूज़ परिवार के साथ जनता के बढ़ते स्नेह को लेकर हमें कुछ और साथियों की आवश्यकता है। नीचे लिखी पूरी बातें अवश्य पढ़ लेंगे अन्यथा इंटरव्यू के लिए ना ही फोन जाएगा ना ही मेल, अपना बॉयोडाटा खुद से बनाकर भेजें व झूठी बातें कुछ न लिखें अन्यथा इंटरव्यू में बाहर होना पड़ सकता है । जो सत्य है केवल उतना ही लिखें। बॉयोडाटा भेज कर इंतजार करें शॉर्टलिस्ट होने पर खुद से फोन या मैसेज किया जाएगा ।

1. रिपोर्टर/ संवाददाता : (प्रखंड व जिला स्तर पर, बिहार के सभी जिला व प्रखंड से) कैमरा के सामने बनाए खबर के विषय में बोल सके और उसी खबर को हिंदी में सहेज कर लिख सके, न्यूज़ सेंस बढ़िया हो और सबसे बड़ी बात व्यावहारिकता हो ।

 2. असिस्टेंट न्यूज़ प्रोड्यूसर : न्यूज़ की अच्छी समझ हो, स्क्रिप्ट और रिसर्च में माहिर हो, विजुअल की अच्छी समझ के साथ ग्राफिक्स की जानकारी हो, दिन भर आने वाली खबर और वीडियो से पैकेज बना सके। लिखी गई खबर को भी वीडियो में बनाने की समझ हो । वीडियो से संबंधित बढ़िया स्लग लिखने में भी माहिर हो। 

3. सोशल मीडिया मैनेजर : सोशल मीडिया की अच्छी समझ हो, किसी भी खबर या ट्रेडिंग वीडियो के रिसर्च में माहिर हो । ट्रेडिंग कंटेंट या वायरल पोस्ट को देखकर उसपर वीडियो बनवा पाने में सक्षम हों ।

4. हिंदी कंटेंट राइटर : खबर की थोड़ी बहुत समझ हो, हिंदी वर्तनी लिखने में कोई गलतियां नहीं होती हो, किसी अन्य खबर को देखकर या सुनकर अपनी भाषा में लिखने में सक्षम हों । जगह- जगह से आए प्रेस विज्ञप्ति से खबर लिख पाने में भी सक्षम हों।

5. मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव : मतलब सीधा है बेचने में माहिर हो, मीडिया का काम है तो विज्ञापन के विषय में व्यवसाय करने वाले से मिलकर बतानी होगी और विज्ञापन लाना होगा । फील्ड का काम है तो बाईक अनिवार्य है । 

6. मार्केटिंग मैनेजर : मार्केटिंग फील्ड की अच्छी समझ हो, साथ ही न्यूनतम 3 वर्ष का संबंधित अनुभव हो। अपने से नीचे के साथियों से काम करवाने में सक्षम हों और महीने के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा कर सके। कार्यालय की कुर्सियां पर बैठने के बजाय मार्केट में निकलना ज्यादा पसंद हो ताकि टारगेट पूरा हो सके ।

7. सहायक जनसंपर्क अधिकारी : हिंदी व अंग्रेजी की अच्छी समझ हो, हिंदी व अंग्रेजी दोनों शुद्ध-शुद्ध लिखने और बोलने में सक्षम हों। अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी जनता और अपने ग्राहकों के साथ अच्छा संबंध स्थापित कर सके। सीधी भाषा में कहें तो 'जनता से संपर्क रखना' जनसम्पर्क एक प्रक्रिया है जो एक उद्देश्य से व्यक्ति या वस्तु की छवि, महत्व एवं विश्वास को समूह अथवा समाज में स्थापित करने में सहायक होती है। मतलब आपको सभी के संपर्क में रहना होगा और संस्थान से जुड़ी हर एक चीज पर नजर रखनी होगी। 

8. वीडियो एडिटर सह कैमरामैन : एडोब प्रीमियर प्रो पर वीडियो एडिटिंग की अच्छी जानकारी हो साथ में कैमरा चलाने की भी अच्छी समझ हो । ग्राफिक्स डिजाइन की समझ हो और थंबनेल बनाने में माहिर हो।

 9. रिसेप्शनिस्ट : हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा की अच्छी समझ हो, शुद्ध लिखने और बोल पाने में सक्षम हों । कंप्यूटर की अच्छी समझ और टेलीफोन पर बात करने में एक्सपर्ट हो ।

योग्यता : संबंधित पद पर यदि आप कार्य कर पाने में सक्षम हैं तो संबंधित योग्यता आपके पास होंगी ही।  
वेतनमान : पिछले वेतनमान से ज्यादा, यदि आप फ्रेशर हैं तो ट्रेनिंग पीरियड, प्रोबेशन पीरियड से गुजर कर आगे बढ़ सकते हैं ।
नौकरी का स्थान : रिपोर्टर, मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के लिए पूरे बिहार हेतु है । अन्य सभी पद केवल मुजफ्फरपुर जिला के लिए है ।

अपना बॉयोडाटा 8271782222 पर व्हाट्सएप करें या sudamanews@gmail.com पर मेल करें ।