23 दिसम्बर को जॉब कैम्प का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 21 2024
23 दिसम्बर को जॉब कैम्प का आयोजन

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आगामी 23 दिसम्बर (सोमवार) को एक विशाल जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जॉब कैम्प संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में सुबह 11:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस कैम्प का उद्देश्य सिलाई मशीन ऑपरेटर और साइट सुपरवाइजर के लिए कुल 508 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लेना है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ योग्यताएं पूरी करनी होंगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा और बी.टेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे। उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष तक होगी और चयनित उम्मीदवारों को ₹12,000 से ₹14,789 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। साथ ही मुफ्त आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

इस जॉब कैम्प के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को बिहार, त्रिपुरा, नागालैंड और बंगलुरू में रोजगार प्रदान किया जाएगा। यह अवसर विभिन्न उद्योगों में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका है।

जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले नियोजनालय में निबंधन करना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल  (www.ncs.gov.in) पर जाकर स्वयं निबंधन कर सकते हैं या फिर इस नियोजनालय में आकर भी निबंधन करा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अपना बायो डाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो (5), आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर आनी होगी।