जॉब अलर्ट : बिहार में रोजगार के जबरदस्त अवसर, रोजगार मेला का होगा आयोजन

  • Post By Admin on Oct 11 2023
जॉब अलर्ट : बिहार में रोजगार के जबरदस्त अवसर, रोजगार मेला का होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर द्वारा प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के मैदान में दिनांक 13.10.2023 एवं 14.10.2023 के पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है।

नियोजन मेला में निजी क्षेत्र के राज्य एवं राज्य के बाहर के करीब 30 नियोजक लगभग 3200 रिक्ति के साथ शामिल हो रहे है, जिनके द्वारा न्यूनतम 8वीं पास से लेकर मैट्रिक/स्नातक/स्नातकोतर/आई.टी.आई./डिप्लोमा एवं अन्य तकनीकी योग्यताधारी रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से मेला स्थल पर ऑन स्पाॅट रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 9000 से 25000 के बीच होगा एवं PF, ESIC एवं अन्य सुविधा नियोजक द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस नियोजन मेला में नियोजक के रूप में प्रमुख रूप से Utkarsh Small Finance Bank, Muzaffarpur, Fusion Microfinance Ltd, Welspun India Ltd, Nagarmal Sheonarain & Sons, Muzaffarpur Rajeev Automobiles, Muzaffarpur ICICI Foundation, Kotak Mahindra Finance इत्यादि नियोजन भाग ले रहे हैं। नियोजन मेला में 06 विभागीय स्टाॅल भी लगेंगे, जिसके द्वारा युवाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही इस नियोजन मेला में Tool Kit/Study Kit योजना अनतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को Tool Kit/Study Kit का वितरण माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग द्वारा किया जाना है।