युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, जॉब कैंप का होगा आयोजन
- Post By Admin on Aug 20 2024
लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिला समाहरणालय परिसर स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय में बुधवार को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने जानकारी दी कि चेतन इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 18 से 28 वर्ष के आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं और स्नातक योग्यता प्राप्त 100 युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस जॉब कैंप के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव और फील्ड स्टाफ के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों का कार्य क्षेत्र लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा और बेगूसराय रहेगा।
जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि ने बताया कि इस जॉब कैंप के संबंध में कौशल प्रशिक्षण केंद्रों को पहले से सूचित कर दिया गया है। जिला नियोजन कार्यालय द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है।