डीआरसीसी महिसोना में 21 को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला
- Post By Admin on Feb 18 2024

लखीसराय : जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि आगामी 21 फरवरी को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, महिसोना में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, पटना के संकल्प योजना अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10-12 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। जिनसे लगभग 500 रिक्तियां प्राप्त हुई है। इस मेले के जरिए बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार या प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। मेला में प्रवेश निःशुल्क है। अभ्यर्थी अपने बायोडेटा के साथ नियोजनालय द्वारा जारी किया गया निबंधन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व फोटो सहित अन्य प्रमाण पत्र साथ लाएंगे।