दरोगा बहाली में अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
- Post By Admin on Mar 17 2018

मुज़फ्फरपुर: दरोगा बहाली में अनियमितता को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है । छात्रों ने एस. डी. ओ (पूर्वी) के आवास के समीप जम कर नारेबाज़ी किया ।
छात्रों का कहना है कि एसएससी जितनी भी परीक्षाएं ली है सभी में अनियमितता पाई गईं है दरोगा बहाली में धांधली को जानते हुए भी सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं कि गई है । दरोगा बहाली में प्रश्नपत्र परीक्षा के पहले ही हर जगह देखने को मिला इसके बाबजूद भी सरकार सोई है । छात्रों ने सरकार व एसएससी को चोर शब्द कह संबोधित किया । छात्रों का कहना है कि दरोगा बहाली को रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए । जब तक सरकार ऐसा कदम नहीं उठाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा । फिर भी सरकार बेशुध रही तो हम लोग भूख हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।