बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
- Post By Admin on Mar 06 2025

पटना : मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी के तौर पर बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) के 3623 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान सरकारी चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा अवसर लेकर आया है, जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति की जाएगी।
रिक्तियों का विवरण
कुल 3623 पदों में निम्नलिखित विशेषज्ञ पद शामिल हैं।
• एनेस्थेटिस्ट (Anesthetist) – 988 पद
• डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) – 86 पद
• ईएनटी विशेषज्ञ (ENT Specialist) – 83 पद
• जनरल सर्जन (General Surgeon) – 542 पद
• माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Microbiologist) – 19 पद
• स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) – 542 पद
• नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologist) – 43 पद
• हड्डी रोग विशेषज्ञ (Orthopedist) – 124 पद
• शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) – 617 पद
• पैथोलॉजिस्ट (Pathologist) – 75 पद
• फिजिशियन (Physician) – 306 पद
• मनोचिकित्सक (Psychiatrist) – 14 पद
• रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) – 184 पद
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है।
• जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 600 रुपये
• SC/ST/महिला – 150 रुपये
• बिहार राज्य के उम्मीदवार – 600 रुपये
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
• आवेदन तिथि : 4 मार्च 2025
• अंतिम तिथि : 1 अप्रैल 2025
इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट (btsc.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें, क्योंकि इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
नोट : इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जरूरी निर्देश और आवेदन प्रक्रिया BTSC की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए समय रहते आवेदन करना चाहिए।