समग्र शिक्षा अभियान के तहत 9 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को किया गौरवान्वित
- Post By Admin on Sep 12 2024
लखीसराय : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के 46 शिक्षण संस्थानों में संचालित ई-लाइब्रेरी में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 1200 विद्यार्थियों की 2 सितंबर को आयोजित परीक्षा के परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं। इस परीक्षा में 9 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल अपने विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि ई-लाइब्रेरी के महत्व और उपयोगिता को भी सिद्ध किया है।
यह सभी विद्यार्थी आईआईटी जेईई की ऑनलाइन तैयारी कर रहे थे, जिसका आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति की देखरेख में हुआ। इस परीक्षा में जिले के 30 ई-लाइब्रेरी सुविधा युक्त शिक्षण संस्थानों के कुल 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 9 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए।
सबसे अधिक पांच विद्यार्थी हलसी के राजकीयकृत हाई स्कूल से सफल हुए हैं, जबकि कजरा शिक्षांचल अंतर्गत नवकडीह उरेन के तीन विद्यार्थी और हाई स्कूल अमरपुर से एक विद्यार्थी ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसके अलावा, 65 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित की है। ई-लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को उच्च स्तरीय ऑनलाइन तैयारी का अवसर मिल रहा है, जिसमें कंप्यूटर शिक्षकों की अहम भूमिका है। समय-समय पर इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जाती हैं, जिससे उनकी तैयारी का आकलन किया जाता है।
इस उपलब्धि से न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि ई-लाइब्रेरी की सफलता भी स्पष्ट हो रही है, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है।