राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए लखीसराय के दो शिक्षकों का चयन

  • Post By Admin on Sep 03 2025
राजकीय शिक्षक सम्मान के लिए लखीसराय के दो शिक्षकों का चयन

लखीसराय : शिक्षा विभाग ने जिले के दो शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकीय शिक्षक सम्मान देने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग की निदेशक श्रीमती साहिला ने इस संबंध में सूची जारी की है।

सूची के अनुसार, बड़हिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा और हलसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दीरा हरेवा की प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

इस सम्मान के तहत शिक्षकों को उनके शैक्षणिक योगदान और बच्चों के सर्वांगीण विकास में निभाई गई भूमिका के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा और उत्साह बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।