बीआरबीयू में स्नातक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की समय अवधि बढ़ी, जानें कब होगी परीक्षा
- Post By Admin on Mar 05 2025

मुजफ्फरपुर : बिहार के बीआर एंबेडेड यूनिवर्सिटी (बीआरबीयू) में स्नातक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की समय अवधि को बढ़ाने की घोषणा की गई है। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के कारण कुछ छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाई थीं, जिससे इस निर्णय का स्वागत किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सूबा लाल ने बताया कि 5 मार्च तक निर्धारित परीक्षा फॉर्म भरने की समय सीमा अब बढ़ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होली के बाद ही आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद दुबे ने जानकारी दी कि थर्ड सेमेस्टर में परीक्षा में क्रेडिट मैपिंग अपार आईडी से ही की जाएगी। इस निर्णय के बाद छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका मिलेगा, जिससे वे समय रहते अपनी परीक्षा में शामिल हो सकें।