प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित चहारदीवारी का हुआ उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 14 2024

हाजीपुर : शनिवार को गोरौल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरमस्तपुर झिटकाही में नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन किया गया, जिसका निर्माण जिला परिषद सदस्य मनोज ठाकुर द्वारा कराया गया था। इस उद्घाटन समारोह में 90 वर्षीय वयोवृद्ध और बकसामा पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर प्रसाद सिंह ने चहारदीवारी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक ममता कुमारी, शिक्षकगण, ग्रामीणों सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। इनमें वैद्यनाथ सिंह, विद्यानंदन सिंह, चंद्रशेखर पटेल, संजय सिंह (डीलर), राकेश कुमार सिंह, पदमाहंस सिंह, भिखारी पासवान, जगदेव पासवान, मुकुल सिंह, अजय, साजन और पवन सिंह भी शामिल थे।
पूर्व मुखिया परमेश्वर प्रसाद सिंह ने मनोज ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न केवल क्षेत्र का विकास कर रहे हैं, बल्कि बुजुर्गों का मान-सम्मान भी बखूबी निभाते हैं। उन्होंने मनोज ठाकुर की पीठ थपथपाई और कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहेगा। इस अवसर पर मनोज ठाकुर ने परमेश्वर प्रसाद सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।